मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस ने छः ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही की।
बता दें कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार ने दरोगा गौरव यादव व महिला कांस्टेबल आशा पटेल के साथ रविवार को मुखबिर की सुचना पर छः ग्राम स्मैक के साथ नीलम केशरी पत्नी स्व. विजय केशरी निवासी पूरा जगन्नाथ सिरसा मेजा को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई।