भदोही पुलिस ने प्रयागराज पुलिस के साथ की कार्रवाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा व उनके करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शासन स्तर पर चिन्हित सफेदपोश माफिया विजय मिश्रा गैंग के सक्रिय सदस्य हनुमान सेवक पांडेय के प्रयागराज के झलवां इलाके के मयूर विहार में स्थित आलीशान मकान को गुरुवार को कुर्क कर लिया गया।
भवन की कीमत लगभग 3 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है। करीब 85.68 वर्ग मीटर में बनाया गया तीन मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से लैश है। प्रयागराज पहुंचीं भदोही पुलिस व राजस्व की टीम ने डुगडुगी बजवाकर मकान पर कुर्की का नोटिस बोर्ड लगा दिया है। आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से निर्मित किये जाने के आरोप में तीन मंजिला भवन को डीएम भदोही गौरांग राठी ने पिछले दिनों गैंगेस्टर एक्ट की धारा- 14(1) के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश जारी किया था।
यह मकान प्रयागराज के झलवा स्थित मयूर बिहार कॉलोनी में था। भदोही पुलिस ने मकान को कुर्क करने से पहले डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा करवाया। उसके बाद मकान के कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई। विरोध की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। विजय मिश्र की अब तक कई करोड़ की संपत्ति प्रयागराज पुलिस कुर्क कर चुकी है। प्रयागराज मैं अल्लापुर स्थित विजय मिश्रा चार मंजिला मकान को भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण ध्वस्त कर चुका है।
नैनी पुलिस ने पप्पू गंजिया का मकान भी कुर्क किया
नैनी पुलिस ने बुधवार को 25 हजार रुपए के इनामी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू पुत्र हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी गंजिया के खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई की। पप्पू गंजिया के खिलाफ 22 फरवरी 2023 को थाना नैनी में धारा 257, 386, 323, 504, 506 भारतीय दंड विधान में वांछित व 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित पप्पू गंजिया की पुलिस संपत्तियों की पहचान कर रही थी। पहचान होने और प्रयागराज के जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद कुर्की की काईवाई की। हालांकि घर में बहुत कीमत का सामान निकला है।