जसरा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। जसरा विकास खंड जसरा के सभागार में जिला दिब्यांग जन कल्याण विभाग प्रयागराज की तरफ से गुरुवार को दिब्यांग सहायक उपकरण के तहत विधायक बारा डा० वाचस्पति ने 35 दिब्यांगों को ट्राई साइकिल एवं चार स्मार्टफोन का वितरण किया।
डा० वाचस्पति ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर दिब्यांगों को सहायता राशि दी जा रही है। दिब्यांगों को पहले पांच सौ रुपये सहायता राशि मिल रही थी, उसे आज एक हजार रूपए कर दिया गया है। विधायक बारा डा० वाचस्पति ने कहा कि जिन दिब्यांग लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है,वह जल्द ही रजिस्ट्रेशन करवा लें,जिससे वह भी ट्रॉई साइकिल के पात्र लाभार्थी बन सकें। कार्यक्रम में जिला दिब्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रयागराज नंद किशोर याज्ञिक,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला, महामंत्री नीरज केसरवानी, विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ल, आलोक पाठक, प्रभारी बीडीओ विज्ञान प्रभाकर शुक्ल,एडीओ पंचायत श्यामलाल तिवारी, एडीओ समाज कल्याण गुलज़ार सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष दारा सिंह पटेल,अमरजीत यादव,लल्लू सिंह, भीम पटेल, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।