![]() |
स्किल टेस्ट सांकेतिक फोटो - सूरज वार्ता |
एसएससी अधिकारियों ने किया पुलिस के हवाले
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित दो दिवसीय स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी भर्ती- 2022 के स्किल टेस्ट (कौशल परीक्षण) का गुरुवार को समापन हो गया। स्किल टेस्ट के दूसरे प्रयागराज, पटना और भागलपुर में छह साल्वर पकड़े गए हैं। एसएससी के अधिकारियों ने आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस परीक्षा में यूपी और बिहार के 54.17 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। इसी के साथ ही इस भर्ती की परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो गई है, अब अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
वहीं, प्रदेश में आज से शुरू हुई बोर्ड परिक्षाओं में भी फर्जी अभ्यर्थी बैठने का मामला सामने आया है। आगरा जिले के फतेहाबाद के जनता इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा में सॉल्वर बैठे थे। प्रवेश पत्र से फोटो मिलान के दौरान कक्ष निरीक्षक को शक हो गया। इसके बाद तीन सॉल्वरों को पकड़ लिया गया। तीनों को पुलिस को सौंप दिया गया है। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जनता इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी का पेपर था। कक्ष निरीक्षक उपस्थिति के दौरान आधार कार्ड और प्रवेश पत्र का मिलान कर रहे थे। तीन परीक्षार्थियों के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र की फोटो धुंधली दिखी। शंका होने पर पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगे। कड़ाई से पूछताछ में मामला खुल गया। तीन सॉल्वर दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे। उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।