सोनभद्र (राजेश सिंह)। सोनभद्र जिले में हरियाणा के मुख्यमंत्री का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के बाद अब एसपी, सीओ और थानेदार के नंबर पर फोन कर धमकी देने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने पुलिस को अपशब्द भी कहे। इस काल के बाद महकमे में खलबली मच गई। इस मामले में बृहस्पतिवार की रात पुलिस ने नंबर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। कुछ देर में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
देर शाम अलग-अलग समय में एक मोबाइल नंबर से एसपी और प्रभारी निरीक्षक घोरावल के सीयूजी नंबर पर फोन आया। जिस समय एसपी के सीयूजी पर फोन आया, उस समय फोन पीआरओ विश्वनाथ प्रताप सिंह के पास था। आरोप है कि कॉल करने वाले युवक ने करमा थाना से जुड़े एक मामले का जिक्र करते हुए धमकी देने के साथ ही पुलिस को अपशब्द भी कहा।
अभी पुलिस इस नंबर से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हुई थी कि शाहगंज में मौजूद प्रभारी निरीक्षक घोरावल के सीयूजी पर फोन आया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने काल रिसीव किया तो उन्हें धमकी दी गई। उन्होंने कुछ कहना चाहा तो उन्हें अपशब्द भी कहे गए। सीओ संजीव कटियार को भी फोन कर धमकाया।
प्रभारी निरीक्षक घोरावल की तरफ से घोरावल थाने में और एसपी के पीआरओ की तरफ से राबटर्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस से नम्बर ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाली एसएसआई ऐश खां ने बताया कि आरोपी सन्देश मौर्य निवासी मुहम्मदपुर चुनार मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।