पशु चिकित्सक कर रहे जांच, मचा हड़कंप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के थरवई मे मिनी ट्रक में जिंदा और मृत गायों को लावारिस हालत में छोड़ गो तस्कर फरार हो गए। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी हुई है। थरवई में डेरा गदाई गांव के करीब हाईवे पर एक डीसीएम में जिंदा और मृत गाय छोड़कर गोतस्कर फरार हो गए। यह देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।
आशंका जताई गई है कि कई गाय को मौत होने के कारण डीसीएम को लावारिस हालत में छोड़ा गया है। बताया गया कि हंडिया कोखराज हाइवे पर शनिवार सुबह एक खड़ी डीसीएम देखी गई, उसके भीतर 15 मरी हुई सात जीवित गाय मिली। यह देख ग्रामीण परेशान हो गए। कुछ देर बाद डीसीपी गंगानगर अभिषेक अग्रवाल, एसीपी जंग बहादुर यादव मौके पर पहुंच गए।
पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि डीसीएम खड़ी थी और उसमे कोई सवार नही था। गाय की मौत का कारण पता लगाने के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है। एसीपी का कहना है की डीसीएम के नंबर के अनुसार उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।