जीवन कौशल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, बच्चों का समग्र विकास
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट को बेहतर करने का प्रयास: कविता यादव
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव स्थित विद्यालय मे नांदी फाउंडेशन के तत्वावधान मे पांच दिवसीय 'जीवन कौशल'कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 21 फरवरी से शुरू हुआ और 25 फरवरी शनिवार को समाप्त हुआ। जिसमे छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।
बता दें कि शनिवार को मेजा विकासखंड के गुनई गांव स्थित रामनवल यादव इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय 'जीवन कौशल' कार्यशाला का आयोजन नांदी फाउंडेशन की तरफ से किया गया। जिसमें बच्चों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट को बेहतर करने का प्रयास प्रशिक्षण के माध्यम से कराया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को प्रशिक्षित कर रहीं प्रशिक्षक कविता यादव ने बताया कि नांदी फाउंडेशन 'जीवन कौशल' पाठ्यक्रमों के माध्यम से शिक्षार्थियों को समग्र आत्म-विकास के लिए हमारे कार्यक्रम के माध्यम से अपने 'जीवन कौशल' को लैस करने और सुधारने में सक्षम हैं।
नांदी फाउंडेशन की स्थापना एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में की गई थी। प्रशिक्षक कविता यादव ने कार्यशाला को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक आशीष कुमार यादव, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, अवनीश यादव व विद्यालय के शिक्षकगण तथा बच्चों का आभार प्रकट किया और बताया कि इनका योगदान बहुत ही सराहनीय रहा। बच्चों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।