अधिवक्ता संघ ने दिया मांग पत्र
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र)
विशेष सचिव राजस्व विभाग राकेश कुमार ने शनिवार को मेजा तहसील का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम कोर्ट में मुकदमों की स्थिति, अभिलेख और स्टांप वादों की फाइलों के साथ हवालात को भी देखा। साथ ही उन्होंने कार्य में और अधिक सुधार लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान शनिवार को विशेष सचिव राजस्व विभाग राकेश कुमार ने उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए।
शनिवार को तहसील मेजा का विशेष सचिव ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले तहसील स्थित हवालात को देखा।उसके विषय में जानकारी मांगी तो पता चला कि 2012 के बाद से कोई कैदी हवालात में नहीं आया।उसके बाद उप जिलाधिकारी के चेंबर में बैठकर कोर्ट में चल रहे मुकदमों की स्थिति देखी। उन्होंने धारा 24, 107,116 और 110 जी से जुड़ी फाइलों का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने पूछा कि 107,116 के वाद अधिक क्यों बढ़ रहे हैं। इसकी जांच कराई जाए। उन्होंने वादों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।इसके अलावा विभिन्न विभागों की फाइलों को गहनता से निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारी और कर्मचारियों के पसीने छूट रहे थे।
उन्होंने सभी कार्यों को संतोषजनक बताते हुए अभी और सुधार लाने के निर्देश दिए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र दुबे ने विशेष सचिव को सार्वजनिक तौर पर 3 मांगों जिसमे अधिवक्ताओं के लिए लाइब्रेरी,शौचालय और ग्राम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा पारित आदेश की सत्य प्रतिलिपि की मांग की।इस दौरान उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय, तहसीलदार मेजा डॉक्टर विशाल शर्मा सहित तहसील से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।