मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी के नेता यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नितेश तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर कहा जो सरकार सपना दिखाए और बजट में झुनझुना पकड़ाए उनसे उत्तर प्रदेश की जनता अब एक बार फिर ठगी गई है।
सरकार के बजट का इंतजार बेसब्री से किसान नवजवान और बेरोजगारों , छात्रों व व्यापारियों के साथ साथ महिलाओं को था लेकिन बजट पूर्व की तरह खोखला है। सरकार ने इनके उद्धार के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया,नवजवान रोजगार के लिए बेबस है प्रदेश से बड़े स्तर पर नवजवानों को दो वक्त की रोटी के लिए बाहर जाकर गुजारा करना पड़ रहा है। नितेश तिवारी ने कहा की चंद पूंजीपतियों के लिए सरकार का बजट हो सकता है, लेकिन आम जनता का इससे कोई सरोकार नहीं है।