मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बड़े ही शायराना अंदाज में "योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अद्भुत रंगीन करेगा, आने वाली होली को" कहते हुए बजट पेश किया। नमामि गंगे के जिला संयोजक अमरेश तिवारी ने कहा कि 'अमृत काल' का पहला बजट आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर यूपी को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। यह बजट यूपी की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नींव का काम करेगा।उन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह बजट पिछले साल की अपेक्षा ऐतिहासिक रहा है।श्री तिवारी ने कहा कि यह बजट निवेशकों, कौशल विकास योजना, युवाओं को रोजगार, छात्रों को स्मार्टफोन, टेबलेट, स्वास्थ्य, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए, वृद्धावस्था, किसान पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, महिला पीएसी बटालियन का गठन, बेसहारा महिलाओं को पेशन योजना, विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बुंदेलखंड एक्सप्रेस - वे और डिफेंस कॉरिडोर योजना, औद्योगिक संकुल निर्माण योजना, कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना, हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन को प्रोत्साहन देने जैसी योजना वाला बजट सरकार ने पेश किया है। इस बजट से भारत को आत्मनिर्भर की ओर बढ़ने में मदद करेगा।