मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शुक्रवार को नवागंतुक कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आईपीएस डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा जनपद में आगमन पर सर्वप्रथम मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया गया, तदोपरान्त कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के रूप में जनपद का कार्यभार ग्रहण किया गया।
ज्ञातव्य हो कि डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा अतिरिक्त दायित्व के रूप में एसएसपी माघ मेला प्रयागराज के रूप में लगातार तीन बार, वर्ष 2021, 2022 एवं 2023 में सेवा देते हुए माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त डॉक्टर मिश्र एसपी कुशीनगर, एसएसपी एस.टी.एफ. एवं ए.टी.एस. सहित अऩ्य महत्वपूर्ण संस्थानों में भी सेवा दे चुके हैं, तथा विभिन्न पुरस्कारों के साथ महामहिम राष्ट्रपति भारत द्वारा प्रदत्त पदकों से भी पुरस्कृत हो चुके हैं।