मऊआइमा से मुंडन कराने आया था परिवार, पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पड़िला महादेव मंदिर पर निशान लेकर आए युवकों और चाट विक्रेताओं के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें चाट विक्रेता ने चाट बनाने वाले लोहे के कल्छे से मुंडन के लिए आए बच्चे के फूफा के सिर पर वार कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची थरवई थाने की पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस हमले में दो अन्य युवक भी घायल हैं। जिनका इलाज सीएचसी सोरांव में कराया जा रहा है।
गंगापार के मऊआइमा थाना क्षेत्र निवासी राम भरोसे शुक्रवार को निशान लेकर थरवई थाना क्षेत्र के पड़िला महादेव मंदिर पर आए थे। वहां पर बच्चे का मुंडन कराया गया। फिर निशान चढ़ाया गया। उनके साथ गांव एवं रिश्तेदार भी आए थे। निशान चढ़ने के बाद शाम को 4:00 बजे उनके साथ आए कुछ लोगों ने पड़िला महादेव मंदिर के पास ही चाट का ठेला लगाने वाले शारदा प्रसाद के ठेले पर चाट एवम फुल्की खाए। पैसे के लेनदेन को लेकर युवक व दुकानदार के बीच में विवाद हो गया। बहस से शुरू हुआ झगड़ा गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट के दौरान चाट विक्रेता के पक्ष के लोगों ने लोहे के कल्छे से हमला शुरू कर दिया। जिसमें एक युवक की सिर पर कल्छा लग गया। जिससे वह वहीं गिर गया। उसके गिरने के बाद हमलावरों ने कई बार कल्छे से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस झगड़े के बाद पूरे मेले में अफरा-तफरी मच गई। इसके घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद एसीपी जंग बहादुर और थरवई थाने की फोर्स पहुंचे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। थरवई थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।