पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। रेलवे क्रासिंग दिघिया पार करते वक्त अचानक ट्रेन आ जाने से उसके चपेट में आये वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुँच पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेजा।
घटना शुक्रवार देर रात दिल्ली हावड़ा रेललाइन पर मांडा क्षेत्र के दिघिया रेलवे क्रासिंग पर घटित हुई । रेलवे ट्रैक मैन ने घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज दिघिया आशीष कुमार यादव को दी । सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँच चौकी इंचार्ज शव को दिघिया चौकी ले आये । शनिवार सुबह वृद्ध के बेटे राहुल सिंह व संदीप सिंह निवासी हुल्का थाना मेजा ने शव की शिनाख्त कर बताया कि वृद्ध उनके पिता कृष्णावतार सिंह (65) हैं। देर रात दिघिया से लौटकर घर आते वक्त रेलवे क्रासिंग पर हादसे के शिकार हो गये । शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेजा ।