मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को क्षेत्र के वृंदावन गेस्ट हाउस में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दें कि शुक्रवार को विकास खंड मेजा के प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय के जो कक्षा तीन के अध्यापक है उनके उन्मुखीकरण साथ ही आंगनवाड़ी सुपर वाइजर कार्यकर्ता तथा नोडल शिक्षक संकुल को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें 6 वर्ष अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही गई जिसमें उनको कहा गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें।
उक्त बातें खंड विकास अधिकारी मेजा नीरज श्रीवास्तव ने मेरा आंगन मेरे बच्चे के एक दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही उन्होंने कहा कि विकासखंड मेजा के ऐसे नोडल शिक्षक जो आंगनवाड़ी के साथ समन्वय स्थापित कर छात्रों को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में मन लगा कर कार्य करें जिसमें अधिकाधिक शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग करें जिससे उनके सीखने के स्तर में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
कार्यशाला में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की तरफ से सुपरवाइजर शिक्षक संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, अवनीश मिश्रा (जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी प्रयागराज) एआरपी गोपाल कृष्ण यादव, गिरीश तिवारी, पुष्पराज सिंह, रामनिरंजन, कमलाकांत पांडे, बृजेश सिंह, लक्ष्मीकांत गुप्ता, बीके मिश्र सहित आदि लोग मौजूद रहे।