प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गुरुवार को थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस सिपाहियों के साथ पुरामुफ्ती थाने में पंजीकृत पॉक्सो एक्ट व एससी एसटी में वांछित अभियुक्त भैया जी उर्फ सुनील यादव पुत्र राकेश यादव निवासी लाहुरपार बमरौली थाना पूरामुफ्ती को लाहुरपार ओवर ब्रिज के नीचे थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।