प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज कमिश्नरेट की कोतवाली पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से 11 बाइक, तमंचा, कारतूस व बम बरामद किया है।
बता दें कि गुरुवार को पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना कोतवाली व उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सरोज अपराध शाखा पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुदित राय थाना प्रभारी थाना कोतवाली, दरोगा संजय गुप्ता चौकी प्रभारी एसआरएन, दरोगा आकाश सचान चौकी प्रभारी बहादुरगंज ने अपराध शाखा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को समय करीब सवा तीन बजे जी0आई0सी0 स्कूल व रेलवे क्रासिंग के मध्य फ्लाईओवर के नीचे से चार अभियुक्तों तरुण निषाद पुत्र अवधेश निषाद निवासी उमरपुर नीवां थाना धूमनगंज, अभिषेक पासी पुत्र दीपचन्द पासी निवासी उमरपुर नीवां थाना धूमनगंज, रवि पाल पुत्र ननका पाल निवासी प्रेमनगर थाना कैण्ट, अब्दुल शेख उर्फ हुसैन पुत्र खुद्दूस शेख निवासी मालदा टाउन थाना मानिकचन्द जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) हाल पता हड्डी गोदाम थाना करेली जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 10 मोटर साइकिल, एक स्कूटी, एक अवैध देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, 4 हजार रुपए नकद व आधा दर्जन अवैध देशी बम बरामद किया गया। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल की रेकी की जाती थी। इनमें से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल खड़ी करने वाले व्यक्ति का पीछा कर रेकी करता था व अन्य दो अभियुक्तगणों द्वारा आस पास की रेकी की जाती थी तथा चौथे अभियुक्त द्वारा मोटर साइकिल चोरी की जाती थी। चोरी करने के उपरान्त इन लोगो द्वारा मोटर साइकिलों की नम्बर प्लेट बदल दी जाती थी, जिससे चोरी की मोटरसाइकिल की पहचान न हो सके।