प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के कौंधियारा में बुजुर्ग से आवास के लिए 25 हजार रुपए मांगने का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग ने खंड विकास अधिकारी कौंधियारा को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार लहबरा (कोइलहा) विकासखण्ड कौंधियारा निवासी बुजुर्ग राम अभिलाष ने खंड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित के ग्राम पंचायत मे पंचायत सहायिका ने प्रधानमंत्री आवास के लिए जबरन 25 हजार रुपए मांग रही है। उसका आरोप है कि रुपए न देने पर उसकी दूसरी किश्त न आने व मारने पीटने की धमकी दी जा रही है। वहीं पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।