Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडा मे दुकानदार नहीं लेते सिक्के, परेशानी

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एक, दो व पांच के सिक्के दुकानदार नहीं ले रहे, जिससे ग्राहकों व आम लोगों में परेशानी बढ़ती जा रही है । 
मांडा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों मांडा खास, भारतगंज, चिलबिला, नहवाई, सुरवांदलापुर, हाटा, खवास का तारा, दोहथा,  टिकरी, दिघिया आदि बाजारों में दुकानदारों द्वारा एक व दो के सिक्के नहीं लिये जाते । कुछ दुकानदार पांच के सिक्के भी नहीं लेते, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है । अखबार विक्रेताओं को भी दैनिक भुगतान लेने में परेशानी उठानी पड़ती है । सिक्के न लिये जाने रोजमर्रा काम करके जीवन निर्वाह करने वाले छोटे व्यवसाइयों और आम लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad