मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पारंपरिक ढंग से शिव बारात निकालें, लेकिन बिना अनुमति डीजे का प्रयोग न करें । महाशिवरात्रि पर ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे किसी तरह की परेशानी न हो ।
भारतगंज पुलिस चौकी पर महाशिवरात्रि व शिव बारात को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उक्त विचार सीओ मेजा विमल किशोर मिश्रा ने व्यक्त किया। बैठक का संचालन इंस्पेक्टर मांडा अरविंद कुमार गौतम व आयोजन चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह ने किया। बैठक में भारतगंज शिव बारात समिति के अध्यक्ष विपिन केशरी, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल केशरी, महामंत्री अखिलेश केशरी, कोषाध्यक्ष श्रीभगवान, सभासद जीतेंद्र केशरी, आमिर, आखिर, रियासत, राजन केशरी, अवधेश केशरी, विजय कुमार केशरी, रिंकू गोस्वामी, लकी केशरी आदि मौजूद रहे ।