एक दुकान मे छिपा था और एक झोले में लाया था बम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो 1 मिनट 6 सेकंड का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद कार सड़क के किनारे आकर रुकती है। वकील के ड्रेस में उमेश पाल और गनर उतरते हैं। तभी पीछे से एक टोपी लगाए हुए शख्स फायरिंग करने लगता है। इसी दौरान बगल की दुकान में पहले से छिपा एक शूटर पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगता है। गोली उमेश को लगती है, वो तड़पते हुए गिर पड़ते हैं। एक और गोली बगल में खड़े गनर को लगती है। वो भी जमीन पर गिर पड़ता है। उमेश फुर्ती दिखाते हुए जान बचाकर गली में अपने घर के अंदर भाग जाते हैं। पीछे से एक बदमाश पिस्टल लेकर घर के अंदर तक फायरिंग करते हुए घुसता है। एक और बदमाश कार के पास बम फोड़ देता है। इसी बीच, गनर भी जान बचाने के लिए मकान में घुस जाता है। हमलावर गनर का जमीन पर पड़ा बंदूक उठाकर ले जाता है। इन सब के बीच हमलावर आस-पास बमबाजी करते हैं। लोग जान बचाने के लिए भागते हैं। दुकानदार दुकान का शटर गिरा देते हैं।
शुक्रवार को सपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और गनर की हत्या कर दी गई थी। मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद के साथ ही भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों के साथ करीब सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
उमेश पाल का हुआ अंतिम संस्कार
बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का दारागंज घाट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें भाई अशोक पाल ने मुखाग्नि दी है। इस दौरान सैकड़ों से ज्यादा लोगों की भीड़ रही। लोग उमेश पाल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी पूजा पाल कौशांबी की चायल सीट से सपा की विधायक हैं। राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उमेश पाल घटना का मुख्य गवाह था। वह राजू पाल की पत्नी पूजा पाल की सगी बुआ का लड़का था।
राजू पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई ने की थी। इसमें उमेश पाल मुख्य गवाह थे। यही कारण है कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी। राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल ने भी कई बार आशंका जताई थी कि गवाही को प्रभावित करने के लिए उमेश पाल की हत्या हो सकती है। उमेश पाल ने भी अपनी जान को खतरा बताया था।
इस हत्याकांड में पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता से भी पूछताछ की है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि हमलावर उमेश पाल की कार का लगातार पीछा करते आ रहे थे। हमलावर बैग में बम रखकर आए थे। उमेश पाल का पीछा करने के लिए हमलावरों ने कार और बाइक का इस्तेमाल किया था।पुलिस ने उमेश पाल के कोर्ट से लेकर उसके घर तक के पूरे रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।
पुलिस ने अतीक के 2 नाबालिग बेटों और उसके दोस्त की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय बदमाशों को उनकी फोटो दिखाकर पहचान कराने कोशिश भी की जा रही है। देर रात तक उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम संजय खत्री धूमनगंज थाने में डटे रहे।
पुलिस ने बीजेपी नेता को उठाया, ड्राइवर से पूछताछ
इसके अलावा एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहिल हसन को रसूलाबाद निवास से सवा दस बजे उठाया है। गोपनीय तरीके से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उमेश के ड्राइवर प्रदीप शर्मा की भूमिका को भी संदिग्ध मान रही है। देर रात से ही पुलिस प्रदीप से पूछताछ में जुटी है। साथ ही कॉल डिटेल भी निकलवाया जा रहा है। घटना के बाद प्रदीप गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था।
पूर्वांचल के शूटरों पर हमला कराने का शक
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सामने आया है कि एक बदमाश झोले से बम निकालकर मारते दिख रहा है। हमले में पूर्वांचल के शूटरों का हाथ होने का शक है। यही वजह है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स में प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी की टीमें लगाई गई हैं। उमेश पाल के घर पर भी हमले के बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। शनिवार दोपहर उमेश पाल का दाह संस्कार कराया जाएगा।