मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकासखंड उरूवा के बगहा गांव में ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों के के नेतृत्व में एक दिवसीय चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं गई। मौजूद लोगों ने सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर द्वारा कार्य नहीं किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और उसे हटाने की बात है वही कुछ महिलाओं के द्वारा पेंशन व आवास न मिलने की शिकायत की गई। इस मौके पर मौजूद सक्षम अधिकारी एडीओ पंचायत सुदामा राम गावडे ने लोगों को संतुष्ट करते हुए जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुनीता सिंह, प्रधान प्रतिनिधी सितम सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी सुजीत कुमार , ग्राम रोजगार सेवक अनीश कुमार मिश्रा,सफाई कर्मी श्रीकांत सहित आदि लोग मौजूद रहे।