मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के कपुरी गांव के समीप विद्युत पोल से एक अनियंत्रित स्कार्पियो टकरा गई और विद्युत पोल टूटकर गाड़ी पर गिर गया। जिसमें सवार बाल-बाल बच गए। किसी तरह विद्युत सप्लाई रुकवाई गई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर मांडा थाना क्षेत्र के चौकठा गांव के प्रधान विनोद मिश्र का बेटा शिवम मिश्र ड्राइवर के साथ स्कार्पियो से कोरांव की तरफ जा रहा था कि रास्ते में कपुरी गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे हाइटेंशन के 11 हजार विद्युत पोल से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विद्युत पोल टूटकर स्कार्पियो गाड़ी पर गिर पड़ा। जिसमे सवार शिवम मिश्र व ड्राइवर बाल-बाल बच गए। किसी तरह लोगों ने विद्युत सप्लाई रोकवाई जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल स्कार्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। समय रहते विद्युत सप्लाई रोकवा दी गई नही तो 11 हजार वोल्टेज विद्युत पोल से बड़ा हादसा हो सकता था।