प्रयागराज (राजेश सिंह)। विभिन्न अपराधों में केंद्रीय कारागार में बंद 1640 बंदी चैत्र नवरात्र में व्रत रखकर मां भगवती की उपासना करेंगे। जेल के मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। व्रती बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने फलाहार की व्यवस्था की है।
500 बंदी नौ दिन रहेंगे व्रत
जेल में करीब चार हजार बंदियों में लगभग 1640 बुधवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र के पहले दिन व्रत रखकर मां भगवती की चरणों में अर्जी लगाएंगे। इनमें करीब 500 बंदी नौ दिन व्रत रहेंगे। बंदियों ने मंगलवार को जेल के सर्किलों में स्थित मंदिरों की साफ-सफाई की। नवरात्र भर बंदी मंदिर में मां की अराधना करेंगे। व्रत रखने वाले कई बंदियों के स्वजन पूजा सामग्री, फल लेकर मुलाकात को पहुंचे थे, जिन्हें तलाशी के बाद अंदर जाने दिया गया।
बंदियों ने दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती पाठ की पुस्तक भी मंगवा ली है। व्रत रखने वाले बंदियों ने मंगलवार दोपहर ही जेलकर्मियों को जानकारी दी। जेल मैनुअल के तहत मिलने वाले भोजन के स्थान पर व्रती बंदियों को फलाहार मिलेगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह बोले कि नवरात्र व्रती बंदियों के लिए मेन्यू बनाया गया है। उसी के तहत उन्हें नियमित फलाहार दिया जाएगा। उनको आलू, दूध, केला और चीनी दिया जाएगा।
विभिन्न बैरकों में बंद 432 बंदी रमजान महीने में रोजा रखेंगे। गुरुवार से शुरू रमजान में रोजा रखने वाले बंदियों को जेल प्रशासन खजूर, केला, बंद (ब्रेड), दूध और चीनी देगा। रोजा रहने वाले बंदियों ने मंगलवार दोपहर अपना नाम जेलकर्मियों को दर्ज कराया। उन्हें रमजान के पहले दिन से मेन्यू के मुताबिक खाने की सामग्री दी जाएगी।