गंगा स्नान व मंदिरों में दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु, घंटों फंसे रहे जाम में
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन गंगा स्नान व मंदिरों में दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु घंटों जाम में फंस कर हलाकान होते रहे।
बता दें कि मेजा रोड सिरसा मार्ग के सोरांव गांव के समीप तिराहे पर सकरा रास्ता व क्षतिग्रस्त मार्ग के चलते गंगा स्नान व मंदिरों में दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे रहे।
घंटों काफी लंबा जाम लगा रहा। गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। रोजाना जाम के झाम से जहां एक तरफ लोगों को जूझना पड़ रहा है वही नवरात्र के प्रथम दिन दूरदराज से मंदिरों में दर्शन व गंगा स्नान के लिए निकले भक्त जाम में फंसे रहे। सूचना पर उपनिरीक्षक इश्तियाक अहमद जाम में फंसे लोगों को निकलवाने के लिए जुटे रहे। सुबह से ही गाड़ियों की लंबी कतार लग गई लगभग एक किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा।