प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। डीजीपी आफिस में पुलिस स्थापना बोर्ड की 20 मार्च को हुई बैठक में प्रयागराज के तीन दरोगाओं का ट्रांसफर अलग अलग जनपदों के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालयों में कर दिया गया। चर्चा है कि अतीक गिरोह से संबंध रखने के आरोप में प्रयागराज पुलिस की संस्तुति पर तीनों दरोगाओं के ट्रांसफर किए गए। हालांकि आदेश में इसे प्रशासनिक स्थानांतरण बताया गया है।
डीजीपी मुख्यालय अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिश्र के आदेश अनुसार प्रयागराज में तैनात दरोगा इबरार अहमद को सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सीतापुर, समी आलम पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ और उबैदुल्ला अंसारी को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय जालौन ट्रांसफर कर दिया या। आदेश में तीनों के ट्रांसफर का कारण प्रशासनिक आधार बताया गया। डीजीपी आफिस से जारी इस आदेश की प्रदेश भर में चर्चा है। इस आदेश को उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिसकर्मियों में चर्चा रही कि अतीक गिरोह से संबंध रखने के आरोप में तीनों दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई की प्रयागराज पुलिस ने संस्तुति की थी। इसके बाद पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सामान्यत: सिविल पुलिस के दरोगाओं को जिलों में भेजा जाता है लेकिन इस आदेश में तीनों को प्रशिक्षण विद्यालयों में ट्रांसफर कर दिया गया है। तीनों दरोगाओं के ट्रांसफर आदेश की जानकारी डीजीपी और अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना को भी दी गई है।