प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी में ट्रेन की चपेट में आने से घायल यात्री घंटों एंबुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा। आरपीएफ के जवान एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। तब तक ढाई घंटे बीत गए।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुधवार शाम ट्रेन की चपेट मे आने से घायल हुआ युवक करीब ढाई घंटे तक तड़पता रहा। हैरानी की बात यह कि आरपीएफ वाले पहले तो देर से पहुंचे फिर घंटे भर एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। युवक का एक पैर पूरी तरह से जख्मी था। खून बह रहा था और वह दर्द से तड़प रहा था। तड़पते तड़पते वह बेहोश हो गया लेकिन आरपीएफ वाले तमाशबीन बने एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। एम्बुलेंस आने पर उसे अस्पताल ले जाया जा सका।
बुधवार शाम 5:40 बजे एक यात्री का ट्रेन की चपेट में आने से बायां पैर कट गया। सूचना पर पहुंचे जीआरपी ने आरपीएफ का कार्यक्षेत्र बताते हुए सूचना दी। कुछ देर बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची। यात्री को प्लेटफार्म पर लिटा दिया और एम्बुलेंस को फोन कर गाड़ी आने का इंतजार करने लगे। उसे अस्पताल भेजने में ढाई से 3 घंटे का समय लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसे रात 8:30 बजे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
प्लेटफार्म पर घायल पड़े यात्री ने अपना नाम राकेश कुमार विश्वकर्मा (40) पुत्र चन्द्रिका प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बनकटिया, महाराजगंज, गोरखपुर बताया। उसके बाद वह बेहोश हो गया। एम्बुलेंस आने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिली थी। एंबुलेंस से युवक को अस्पताल भेज दिया गया है। आरपीएफ सिपाही रविशंकर सिंह ने उसे एसआरएन अस्पताल पहुंचाया।