Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बाहुबली अतीक के करीबी नफीस का रेस्टोरेंट होगा बंद, सोमवार को खत्म हो रहा है रेंट एग्रीमेंट

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड मे शामिल शूटरों ने जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया था, उसके मालिक रहे माफिया अतीक के करीबी नफीस अहमद का मशहूर रेस्टोरेंट ईट ऑन बंद होगा। ब्वॉयज हाईस्कूल के सामने किराये की जगह पर दो साल पहले खोले गए इस रेस्टोरेंट का एग्रीमेंट सोमवार को खत्म हो रहा है। इस प्लॉट के मालिक पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के भाई बच्चा सिंह ने रेस्टोरेंट मैनेजर को एग्रीमेंट न बढ़ाए जाने की जानकारी दे दी है। सामान हटाने के लिए भी कह दिया गया है।
हत्याकांड में प्रयुक्त क्रेटा कार का नफीस अहमद से कनेक्शन मिलने के बाद पुलिस ने उसे 27 फरवरी से हिरासत में ले रखा है। सूत्रों के मुताबिक नफीस ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह सालभर पहले क्रेटा कार करेली निवासी रिश्तेदार रुखसार को बेच चुका है। हालांकि, रुखसार भी घटना के बाद से फरार है। नफीस के हिरासत में लिए जाने के साथ बिरयानी रेस्टोरेंट बंद है।
नफीस ने रेस्टोरेंट के लिए यह जगह पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के छोटे भाई नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बच्चा सिंह से दो साल पहले ली थी। इसका एग्रीमेंट 13 मार्च को खत्म हो रहा है। बच्चा सिंह के मुताबिक नफीस के लिए आगे एग्रीमेंट का नवीनीकरण नहीं करेंगे। रेस्टोरेंट के प्रबंधक अर्जुन को इसकी सूचना देते हुए बर्तन, कुर्सी, मेज और अन्य सामान हटवाने के लिए भी कह दिया गया है। एग्रीमेंट रिन्यू नहीं किए जाने को अतीक के गुर्गों और उसके सहयोगियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के डर से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
बच्चा सिंह के मुताबिक जिस जगह रेस्टोरेंट संचालित है, वहां की 1,000 वर्ग गज भूमि उन्होंने अनिल तुलस्यानी से खरीदी थी। अनिल ने यह भूखंड पीडीए से खरीदा था। यहां कोई पक्का निर्माण नहीं कराया गया है। लोहे की पाइप के सहारे तिरपाल और सजावटी टिन डालकर रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था। इसमें कहीं अवैध निर्माण नहीं है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के जोनल अधिकारी से मिलकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
नफीस अहमद और बच्चा सिंह के बीच अप्रैल 2022 में 11 महीने के लिए एग्रीमेंट रिन्यू हुआ था। इसके लिए प्रति माह 65 हजार रुपये किराया निर्धारित था। दो वर्ष पहले रेस्टोरेंट खोलते वक्त 11-11 माह में नवीनीकरण का एग्रीमेंट किया गया था।
दशकों तक ईट ऑन रेस्टोरेंट सिविल लाइंस के पैलेस थियेटर के पास चला करता था। करीब तीन साल पहले सीएए-एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन करने वालों को मुफ्त बिरयानी बांटने के बाद प्रशासन की नजर टेढ़ी हुई और अवैध निर्माण के आरोप में रेस्टोरेंट ध्वस्त करा दिया गया। इस रेस्टोरेंट के संचालन और दोबारा खोले जाने में माफिया अतीक के छोटे भाई अशरफ ने बड़ी मदद की थी। अतीक के गुर्गे रेस्टोरेंट में अक्सर बिरयानी का आनंद लेने पहुंचा करते थे। रेस्टोरेंट की एक शाखा फाफामऊ के शांतिपुरम में भी चलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad