प्रयागराज (राजेश सिंह)। धर्मांतरण मामले में फतेहपुर पुलिस सर्च वारंट लेकर शुआट्स पहुंच गई है। पुलिस ने प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति आरबी लाल, उनके भाई विनोद बी लाल और एसबी लाल के कार्यालयों को खुलवाकर जांच कर रही है। फतेहपुर पुलिस कई घंटे तक परिसर में रही और कई कार्यालयों को खुलवाकर छानबीन की। इससे कर्मचारियों में अफरातफरी मची रही।