कटर-ग्राइंडर मशीन से काटकर घायल चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल मे कराया भर्ती
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर मे दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर मे चालक केबीन मे फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से केबीन काटकर चालक को बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास सुबह दो ओवरलोड ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन भी बाधित हुआ। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक की केबिन में फंसे ट्रक चालक को निकालने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद गांव के ही बंशीधर प्रजापति ने बताया कि पहले एक ट्रक चक्का टूटने के कारण सड़क के बीचों बीच खड़ी थी कि पीछे से आ रही दूसरी ट्रक चालक को शायद नींद आ गई जिसके कारण यह एक्सीडेंट हुआ।
वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंचे जारी चौकी प्रभारी ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को ट्रक की केबिन से निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हुए। तब जाकर ग्रामीणों की मदद से ट्रक की केबिन को काटने के लिए गैस कटर व ग्राइंडर की व्यवस्था की गई। जिसके बाद ट्रक की केबिन को काटने के उपरांत ही ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। ट्रक चालक लगभग 2 घंटे तक घायल अवस्था में तड़पता हुआ ट्रक की केबिन में ही फंसा रहा। घटना को लेकर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ट्रक चालक को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बेहोशी की हालत में होने के कारण ट्रक चालक का नाम और पता तत्काल नहीं मिल पाया है। वहीं हाईवे पर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है।