प्रयागराज (राजेश सिंह)। करेली के बक्शी मोड़ा में अतीक अहमद के साढू इमरान जई की 300 बीघा अवैध प्लाटिंग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चला दिया। इमरान दर्जनों मुकदमों में नामजद है। शहर में करेली, पुरामुफ्ती, धूमनगंज के कई इलाकों के साथ कई अन्य शहरों में भी उसकी प्लॉटिंग का काम चल रहा है।
शूटर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित चिकन की दुकान पर भी बुलडोजर चलेगा। बुधवार को पीडीए ने उसकी दुकान पर नोटिस चस्पा कर दिया है। साथ ही उसके घर पर भी ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया गया है। पीडीए किसी भी समय ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकती है।