मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के डेलौंहा गांव मे जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे से एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव निवासी जसवंती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह वह और उसकी बहू निर्मला देवी अपने घर में काम कर रही थी, तभी चंदे उर्फ रामचंद्र उनके पुत्र पवन, कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, अनूप चंद आदि ने लाठी-डंडा लेकर हमला बोल दिया। जिसमें जसवंती देवी और उसके छोटे बेटे राजा बाबू, बहू निर्मला देवी को चोट लग गई। जसवंती देवी का आरोपी है कि तीन दिन पहले भी इन लोगों ने पीड़ित परिवार को मारा पीटा था, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट के बाद आरोपित धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिससे आए दिन पीड़ित परिवार को धमकाया जा रहा है और मारपीट की घटना घटित हो रही है। जिससे परेशान पीड़ित परिवार ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच मे जुट गई।