मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। सेवा और सहयोग की सोच अपने पूर्वजों के दिए संस्कार से मिलती है। इसी सोच और सहयोग की भावना पिरोए लगातार योगदान फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन अनुज तिवारी निवासी बिसहिजन कला अधियारी के द्वारा सहयोग अनवरत किया जा रहा। योगदान फाउंडेशन के द्वारा जहां गरीब बहन बेटियों की शादियों में बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा उसी सहयोग की अखंड ज्योत जलाए अनुज तिवारी ने नगर पंचायत सिरसा के गंगा फेरी घाट पर बहन बेटियों व महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाया है।
अनुज तिवारी ने कहा कि गंगा घाट पर स्नान करने वाली बहन बेटियां व महिलाएं कपड़ा बदलने के दौरान शर्मसार होती है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि "महिलाएं हैं देश की तरक्की का आधार इनके प्रति अपने बदलो विचार" महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले लोग महिलाओं के सम्मान को भूल जाते हैं हमारी बहन बेटियां शर्मसार ना हो इसके लिए योगदान फाउंडेशन ने समाजसेवियों की पहल पर चेंजिंग रूम बनवाया है। वार्ता के दौरान अनुज तिवारी ने बताया कि इस पहल में समाजसेवी गुरु शुक्ला ,डब्बू दुबे, सुंदर पाण्डेय तथा सागर गुप्ता का अपार स्नेह मिला ।
इस दौरान अनुज तिवारी तथा समाजसेवियों ने घाट पर फावड़े से अपने हाथों से मिट्टियों को समतल करते हुए चेंजिंग रूम का निर्माण कराया है जिसे लेकर लोगों में खुशी व्याप्त है।
अनुज तिवारी ने कहा कि गर्मी का समय आ गया है मेजारोड बाजार में कहीं पर भी पानी की व्यवस्था नहीं है योगदान फाउंडेशन के द्वारा जल्द ही राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था कराई मुहैया कराई जाएगी।