मां गंगा आरती टीम ने विंध्यवासिनी मां का फोटो देकर डीएम को किया सम्मानित
जिसमें आरती की थाली लेकर रिध्दि सिद्धि के रूप में 51 की संख्या में बच्चियों ने आरती उतारी। डीएम ने कहा की मां गंगा की महा आरती में सम्मिलित होकर बहुत अच्छा लगा। हम हर महीने आती रहुंगी। आरती को और भव्य रूप दिया जायेगा। आरती के पश्चात पुरी टीम द्वारा अंगवस्त्र व मां विंध्यवासिनी का चित्र देकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को सम्मानित किया गया। इस मौके डीएम सिटी मजिस्ट्रेट विनय सिंह, सीओ सिटी परमानन्द कुशवाहा, आरती टीम के प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, साजन तिवारी, धीरज तिवारी, गगन, दिनेश, बलवंत, आनन्द तिवारी, रितिक, विश्वनाथ, हिमांशु, राहुल, मोहित, अमरेश पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।