प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी आंदोलन के प्रणेता डॉ राममनोहर लोहिया जी की जन्म जयंती पर गुरुवार को शहर के सिविल लाइन्स स्थित उनकी प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं उनके अनुयायियों ने फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया इस अवसर पर उनके संघर्षों को याद करते हुए उनके विचारों पर चर्चा की गई। सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए समाजवाद सबसे खूबसूरत सपनों है, जिसे भारत में सबसे पहले महात्मा गांधी ने देखा, उसे डॉ लोहिया ने कर्म योग में परिवर्तित किया। यह सही है कि कुछ लोग समाजवाद आने के इस कदर विरोधी हैं कि उन्हें समाजवाद शब्द में ही द्वेष नजर आने लगा है। नरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि समाजवादी आंदोलन के प्रवर्तक डॉ लोहिया ने जिस समाजवाद का सपना देखा था अब वह श्री अखिलेश यादव के संघर्षों से पूरा होता दिख रहा है। कहा कि लोहिया जी के हम सभी अनुयायियों को संकल्प लेना होगा कि अखिलेश यादव के हर संघर्ष में कदम से कदम मिलकर चलें।
सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन एवं पूर्व जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने उपस्थित जनों से संकल्प के साथ समाजवादी आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील के साथ डॉ लोहिया के विचारों एवं अखिलेश यादव जी के संघर्षों को आगे बढ़ाने की बात की। डॉ लोहिया के साथ धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव “अमर रहें" के भी नारे लगे।
इस मौके पर नरेंद्र सिंह, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, कमल सिंह यादव, दान बहादुर मधुर, हिमांशु कुमार सिंह, श्रीमती कमला यादव, कुलदीप यादव, सर्वेश यादव, अंजनी मिश्रा, इंजी विक्रम यादव, सचिन श्रीवास्तव, अवधेश वर्मा, रविन्द्र यादव एडवोकेट, दिनेश यादव, आर. एन. यादव, संजीव यादव, शेखर यादव मुकेश एडवोकेट आदि नेतागण मौजूद रहे।