प्रयागराज (राजेश सिंह)। बाहुबली अतीक अहमद के कार्यालय से गिरफ्तार पांचों आरोपियों को बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उन्हें न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया गया। मंगलवार को पुलिस ने अतीक के दो करीबियों की निशानदेही पर अतीक के चकिया कर्बला स्थित दफ्दर पर छापेमारी की थी, जिसमें 74 लाख रुपये, 10 पिस्टल, 112 कारतूस के साथ पांच आरोपी पकड़े गए थे।
बुधवार को पौने छह बजे बरामद कैश व 10 पिस्टल के साथ आरोपियो को जिला कोर्ट में पेश किया गया। माफिया अतीक के ड्राइवर कैश और मुंशी राकेश लाल समेत पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सभी को जेल भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पांचों को केंद्रीय कारागार नैनी में शिफ्ट कराया गया।