मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा क्षेत्र के मंडल कोहड़ार में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में कोहड़ार बाजार में दोपहर बाद गाजे बाजे डीजे की धुन पर जय श्री राम उद्दघोष के साथ भगवा झंडा लहराते हुए चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का काफिला निकला। जिसमें सैकड़ों हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्री राम का उद्घोष के साथ हिन्दू नवसंवत्सर के मौके पर शोभायात्रा निकाली।इस संदर्भ में मंडल भाजपा अध्यक्ष गोविंद मिश्र ने बताया कि भारत का सर्व मान्य संवत विक्रम संवत हैं जिसका प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है। उन्होंने कहा कि ब्रम्ह पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि का प्रारम्भ हुआ था और इसी दिन भारत वर्ष में काल की गड़ना प्रारम्भ हुई थी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही बसन्त ऋतु का आगाज होता है बसंत ऋतु में वृक्ष लता फूलों से लदकर अच्छादित होते हैं जिसे मधुमास भी कहते। यह बसन्त ऋतु समस्त चराचर को प्रेमाशिष्ट करके समूची धरती को विभिन्न प्रकार के फूलों से अलंकृत कर जनमानस में नववर्ष की उल्लास, उमंग तथा मादकता का संचार करती है। नव संवत्सर का इतिहास बताता है कि इसका आरंभ कर्ता शकरि महराज विक्रमादित्य थे।
महाराजा विक्रमादित्य ने शकों को पराजित कर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन एक नए युग का सूत्रपात किया जिसे विक्रमी शक संवत्सर कहा जाता है। इसी के उपलक्ष्य में हिंदू संगठनों व भाजपाइयों द्वारा नवरात्र के प्रथम दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को एक विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाल कर हिन्दू नव वर्ष मनाया जाता है। इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से शिवदत्त पटेल,राजीव द्विवेदी,पवन तिवारी,वंश बहादुर पांडेय,अशोक जैन,पप्पू केसरवानी,बाबा जैन,बिल्लू जैन,कैलाश केशरी,अशिवनी जैन,शिवशंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।