मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा ब्लाक में खंड विकास अधिकारी ने सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने गांवों के अमृत सरोवरों के कायाकल्प के बारे में चर्चा की और जापानी साइंटिस्ट विधि द्वारा वृक्षारोपण को लेकर टिप्स दिए।
बता दें कि बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद ने ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में आवास, मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को बेहतर ढंग से देखें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायतों के अमृत सरोवरों के कायाकल्प को बेहतर ढंग से और जल्द से जल्द कराएं। सही तरीके से अमृत सरोवरों का कार्य कराया जाए। खंड विकास अधिकारी ने सचिवों को बताया कि जापानी साइंटिस्ट विधि द्वारा वृक्षारोपण कार्य कराए जाने के टिप्स दिए और यह कार्य पूरा करने को लेकर सचिवों को निर्देशित किया गया।