मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बुधवार को मिर्जापुर पहुंचे। जिला जेल में बंदियों से संवाद किया। जेल कर्मियों को भी नियमों से खिलवाड़ ना करने की नसीहत दी। कहा कि ऐसा हुआ तो कार्रवाई जरूर होगी। मंत्री ने जिला कारागार में बंदियो के साथ संवाद कर उनको एहसास कराया कि आपके जेल आने के बाद परिवार को किन परिस्तिथियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए कारागार से बाहर जाने के बाद दोबारा कोई ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए।
कारागार मंत्री ने कहा कि जेल के अंदर बंदियों को कौशल विकास योजना से जोड़कर उनको रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी। जिससे वह जेल से छूटने के बाद बाहर निकलने पर रोजगार कर सके। कहा कि जेल में किसी का उत्पीड़न नहीं होगा। सभी को बराबर सुविधाएं ही मिलेंगी। उन्होंने नंबरदार को बुलाकर बताया कि अगर जेल में किसी बंदी का उत्पीड़न हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कारागार मंत्री ने कहा कि कई लोग गलतियों के कारण अंदर आए हैं। सभी पेशेवर अपराधी नहीं हैं। जेल से छूटने के बाद बाहर जाने पर अच्छा व्यवहार करें। दोबारा गलती ना करें। अच्छे कार्य से अपने नाम को रोशन करें।
जेल में कई अपराधी बंद हैं। कारागार के पास ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को स्थायी तौर पर तैनात नहीं किया जाएगा। उनको बदला जाता रहेगा। इसके साथ ही वीडियो से उनकी निगरानी की जाती रहेगी। इससे पहले कारागार मंत्री ने विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा, कालीखोह मंदिर में दर्शन पूजन किया।