Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

रोडवेज बस को धक्का लगाते दिखे लोग, सपा ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर से सोनभद्र के ओबरा जाते समय लोधी टोल प्लाजा के समीप मंगलवार देर शाम रोडवेज की बस खराब हो गई। लोग बस को धक्का देते नजर आए। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। बाद में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने इस वीडियो को ट्वीट कर रोडवेज परिवहन व्यवस्था के बहाने सरकार पर निशाना साथा।
मामले में रोडवेज के एआरएम हरिशंकर पांडे ने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे टोल प्लाजा के पास स्टार्टिंग फ्यूज उड़ जाने से बस बंद हो गई। टोल प्लाजा कर्मियों धक्का देकर बस को सड़क किनारे किया। फिर नया फ्यूज लगाकर बस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रात 11 बजे बस ओबरा पहुंची और वहीं पर रुकी। वहां से सुबह छह बजे चलकर रोडवेज बस यात्रियों को लेकर सुबह 10 बजे मिर्जापुर रोडवेज आई।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने बस को धक्का लगाते लोगों का वीडियो ट्वीट कर लिखा- मिर्जापुर से रेणुकूट को जाने वाली सरकारी बस दम तोड़ती हुई नजर आ रही है।
पूरे यूपी में किराया कम नहीं होगा और धक्कामार खटारा बसों में धक्का यात्रियों से ही लगवाएंगे। ट्वीट में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पर भी कटाक्ष किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad