मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
हिंदू राष्ट्र के समर्थन में अब किन्नर समाज भी उतर आया है। किन्नर समाज सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं,और संतो के साथ तन, मन,धन से समर्पित है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा पूज्य श्री कौशल्या गिरी टीना मां ने मेजा जेवनीया गांव में अभिषेक तिवारी द्वारा आयोजित वंचितों के श्रीराम कथा में कही।उन्होंने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देते हुए हर विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा है कि पूरा किन्नर समाज देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए हम लोग भी समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि जो सनातन पर सनातन धर्मियों पर ऊँगली उठा रहें है तो अपने गिरेबां में भी झांक कर देखें। किन्नर महामंडलेश्वर ने कहा कि अगर आप सनातन धर्माचार्य को अगर पाखंड कह रहें है तो यह भी जान ले कि क्रिश्चियन और कैथोलिक धर्मों में किस तरह के पाखंड हो रहे हैं। हमारी सनातन धर्म में कभी भी पाखंड नहीं होता है।कि