प्रयागराज (राजेश सिंह)। एमपी एमएलए कोर्ट में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद नैनी जेल से साबरमती जेल के लिए माफिया डॉन अतीक अहमद का काफिला निकल गया।
उमेश पाल अपहरण मामले में 28 फरवरी यानी आज माफिया अतीक अहमद समेत तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जबकि माफिया के भाई अशरफ समेत सात को बरी कर दिया गया।
आज पेशी के लिए रविवार को प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक को साबरमती जेल से लाने गई थी। 24 घंटे के सफर के बाद सोमवार शाम माफिया अतीक अहमद नैनी जेल पंहुचा और उधर बरेली जेल से अशरफ को भी लाया गया।
मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में सजा सुनाई गई। जिसके बाद मंगलवार शाम को ही वापस माफिया डॉन अतीक अहमद को नैनी जेल से साबरमती जेल ले जाने के लिए उसका काफिला निकल गया।