मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने तीन किलो सत्तर ग्राम अवैध गांजा के साथ एक को धर दबोचा है। जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।
बता दें कि बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी जेवनिया प्रदीप अस्थाना, दरोगा दिनेश पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को क्षेत्र के मदरा घाट पीपा पुल से अभियुक्त इन्दल सिंह पुत्र उदयचन्द्र सिंह उर्फ मेघई सिंह निवासी ग्राम परवा थाना मेजा को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि उक्त के कब्जे से तीन किलो सत्तर ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मेजा में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।