मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र)
चैत्र नवरात्र के अवसर पर मेजा ब्लाक परिसर स्थित हनुमान मंदिर में बीडीओ मेजा सईद अहमद और प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र के नेतृत्व और बड़े बाबू रामकृष्ण गुप्ता,मदन मोहन के संयोजन में दो दिवसीय संगीत मय पाठ का आयोजन हुआ।इस दौरान संगीत टीम को प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया।बता दें कि मंगलवार को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक व्यास ब्रह्मानंद शुक्ल की टीम द्वारा संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में हनुमान भक्तों ने भाग लिया।
इसी क्रम में बुधवार को शाम 7 बजे से 10 बजे तक संगीतमय सुंदर पाठ बराही माता म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर शिवम शुक्ला,विनय तिवारी,राजेंद्र जी रूपेश दुबे सोनू पाण्डेय द्वारा किया गया।इस मौके पर अजय यादव,संजय तिवारी,सुनील,मयंक शुक्ला,मुरारी प्रधान,भागवत पाल,राजमणि कोटार्या,रोहित कोटार्य,फूलचंद्र,प्रवीण,मौर्य,सुनीता श्रीवास्तव समेत ब्लाक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।