मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने अपरहण व मारपीट के मुकदमे मे वांछित एक नफर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया और कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि सोमवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा परलोक चौधरी ने पुलिस टीम के साथ अपहरण व मारपीट के मुकदमे मे वांछित एक नफर आरोपी अखिलेश कुमार आजाद पुत्र खुशीराम निवासी गणेशीपुर थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी को उसके गांव गणेशीपुर थाना मितौली से गिरफ्तार किया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।