मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। थाना मेजा पुलिस द्वारा शांतिभंग के अंदेशा पर चार नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
बता दें कि शनिवार को कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा परलोक चौधरी, दरोगा इन्द्रजीत यादव व दरोगा गौरव यादव ने शांतिभंग के अंदेशा पर गजराज हरिजन निवासी उरुवा थाना मेजा, हरिओम भारतीया निवासी शिववंश राय का पुरा थाना मेजा, कमलेश कुमार निवासी चपरतला थाना मेजा, सन्तलाल निवासी चपरतला थाना मेजा को गिरफ्तार किया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ शान्ति भंग की आशंका मे धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई।