प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में नियम विरुद्ध तैनाती के लिए चर्चित रहे खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा पूर्व में एक दशक से अधिक समय तक जनपद प्रयागराज में पदस्थापित रह चुके हैं, बावजूद इसके विभागीय नियमों को धता बताते हुए प्रयागराज में पुनः तैनाती पाने में सफल रहे। शिक्षकों के अवकाश संबंधी लेखा-जोखा को सही करने में लगे महानिदेशक विजय किरण आनंद के मंसूबों में ओम प्रकाश मिश्रा बखूबी बट्टा लगा रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय पिपरौध की सहायक अध्यापिका फातिमा बेगम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी के समक्ष दिए गए प्रार्थना पत्र में खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके द्वारा किए गए चिकित्सीय अवकाश के आवेदन को निरस्त कर दिया और उनका वेतन काट लिया जो कि सरासर नियमों का उल्लंघन है और शासन की मंशा के विपरीत है।
ज्ञात हुआ है कि खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा नियम विरुद्ध तरीके से जनपद प्रयागराज में पिछले वर्ष तैनाती प्राप्त कर लिए जबकि 1 दशक से अधिक समय तक वह प्रयागराज में पूर्व में पदस्थापित रह चुके हैं।
कौड़िहार विकासखंड के शिक्षकों ने दबी जुबान से बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्रा को एक शिक्षक संघ के एक जिलाध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त है, जिससे वह विकासखंड कौड़िहार में आम शिक्षकों को परेशान किए हुए हैं जैसा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज की स्पष्टीकरण आदेश में भी स्पष्ट रूप से उल्लखित है।