Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: अस्पताल के सामने जलकर राख हुई खड़ी डस्टर कार, जांच में जुटी पुलिस

SV News

कार मालिक का आरोप- रंजिश में जलाई गई कार

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करछना इलाके के गंधियांव गांव के समीप अस्पताल के सामने खड़ी डस्टर कार जलकर राख हो गई। अस्पताल संचालक व कार मालिक ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सुचना दी। तब तक कार जल चुकी थी और उसने रंजिश में कार जलाने का आरोप लगाया है। 
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी डॉ. विजय बाबू की गांधियाव में प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर प्रकाश हॉस्पिटल के नाम से नर्सिंग होम है। वह डीहा गांव में भी अपनी क्लीनिक चलाते हैं। डॉ. विजय बाबू ने बताया कि मंगलवार की शाम को वह प्रकाश हॉस्पिटल से अपने घर डीहा चले गए थे। रात में नर्सिंग होम में एक ऑपरेशन था। सर्जन बुलाया गए थे। इसलिए वह भी रात में नर्सिंग होम पहुंचे थे। उनकी डस्टर कार नर्सिंग होम के सामने बस के बगल में खड़ी थी। वह अंदर सर्जन के साथ ऑपरेशन में बिजी हो गए। पूरा स्टाफ उसी में परेशान था। रात में तकरीबन 11:45 बजे के आसपास अचानक से एक नर्स बाहर निकली तो गाड़ी जलती देख शोर मचाया। शोर सुनकर सभी लोग बाहर आए तो देखा हॉस्पिटल के सामने बस के बगल में खड़ी उनकी डस्टर कार में आग लग गई है।

SV News

फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। तब तक पूरी कार धू-धू कर जल गई थी। किसी तरह आग बुझाई गई। उन्होंने बताया कि कार का कोई इंश्योरेंस नहीं है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करा रखा है। आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर उनकी कार में आग लगाई है। हॉस्पिटल के मेन गेट के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है। लेकिन बस खड़ी होने की वजह से आग लगाने वाला उसमें दिख नहीं रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक भी किया है। डॉ. विजय बाबू कहना है कि वह राजनीतिक व्यक्ति हैं। समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। कई लोगों से रंजिश है। किसी ने उसी खुन्नस में आग लगाई है। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह का कहना है कि खड़ी कार में आग लग गई है। कैसे लगी यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad