प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगानगर इलाके मे बीमारी से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी मोहम्मद आसीन (25) पुत्र मोहम्मद सलीम पांच भाई और तीन बहनों में बड़ा था। उसको तीन साल की बेटी है। वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था। कई डाक्टरों से इलाज करवाया लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा था। जिससे उसके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न होता जा रहा था। इस कारण आसीन काफी परेशान था। मंगलवार की बीती रात वह खाना खाकर कमरे में सोने गया था। बीमारी की वजह से वह अक्सर देर से उठता था। बुधवार को भी जब वह नहीं उठा तो घरवालों ने सोचा कि अभी सो रहा होगा। जब काफी देर हो गई तो पत्नी शहनाज बानो उसे जगाने गई। वहां देखा तो वह पंखे के चूल्लेे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। यह देख उसकी पत्नी की चीख निकल गई। परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे देखा तो परिजनों मे कोहराम मच गया। सुचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।