Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: जमीन को लेकर दबंगों ने भाई-बहन व उसके मामा को पीटा, एसडीएम से शिकायत

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के घूरपुर मे जमीनी विवाद में दबंगों ने भाई-बहन व उसके मामा सहित रिश्तेदारों की पिटाई कर दी। दबंगों द्वारा पिस्टल सटाकर गोली मारने की धमकी का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ितों ने एसडीएम करछना गणेश कनौजिया से मिलकर अपना दर्द बयां किया। वहीं एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट के बारगढ़ थाना क्षेत्र के हरदी कला गांव निवासी योगेंद्र कुमार के अनुसार उसकी बहन की शादी प्रयागराज के घूरपुर थानां क्षेत्र के पवरी गांव में हुई थी। उसकी बहन बहनोई की मौत हो चुकी है। उनके दो बच्चे करन और अंजली हैं। योगेंद्र के अनुसार उन दोनों को वह अपने साथ हरदी कला गांव में रखता है। उन दोनों बच्चों के नाम उनके पिता की जमीन है। जो कि राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है। करन के परिवार और गांव के कुछ लोग करन और अंजली की जमीन कब्जा कर रहे हैं। जानकारी होने पर योगेंद्र पवरी गांव आया। यहां पर अपने भांजे और भांजी की जमीन पर कब्जा करने वालों को उसने रोका तो, उन लोगों ने उसके और दोनों बच्चों के साथ मारपीट की। पीड़ितों का आरोप है कि तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी दी।
योगेंद्र का आरोप है कि उसने घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी में इसकी शिकायत की तो वहां से गाली देकर भगा दिया गया। कौंधियारा गया तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। हताश होकर एसडीएम के पास आया। बताया कि उसे और दोनों बच्चों को पवरी गांंव में रहने नहीं दिया जा रहा है। वह अपने परिवार के साथ पवरी में रहता है। वह भांजे और भांजी के पालन पोषण के साथ उनकी घर गृहस्थी भी देखता है। एसडीएम ने एसीपी कौंधियारा और नायब तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad