Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नवरात्र की पूर्व संध्या पर एसपी ने विंध्याचल मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, ड्यूटी मे लगे पुलिसकर्मियों को दिए टिप्स

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मंगलवार को चैत्र नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को निर्बाध एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ चैत्र नवरात्र की पूर्व संध्या पर विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण कर विभिन्न प्वाइंटो पर ड्यूटियों पर लगे अधिकारी/कर्मचारीगण की चेकिंग की गयी । विदित है कि जनपद में प्रसिद्ध मां विन्ध्यवासिनी , कालीखोह व अष्टभुजा धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र का परम्परागत् मेला दिनांक-21/22.03.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांकः30.03.2023 तक चलेगा । मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ वाह्य जनपदों, विभिन्न प्रदेशों एवं देश-विदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए यहां आते है जिनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से तथा नवरात्र मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु एसपी के नेतृत्व में सम्पूर्ण विन्ध्याचल मेला क्षेत्र को 02 सुपर जोन, 10 जोन एवं 21 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें सुपर जोन के प्रभारी एएसपी, जोन के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक एवं सेक्टर के प्रभारी निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी को लगाया गया है तथा बनाये गये विभिन्न ड्युटी प्वाइंटों पर उपनिरीक्षक, मुख्यआरक्षी, आरक्षी, महिला पुलिस , होमगार्डस व पीआरडी एवं पीएसी बल सहित लगभग 2000 पुलिस बल की ड्युटियाँ लगायी गयीं है व महिला दर्शनार्धियों का विशेष ध्यान रखते हुए एण्टी रोमियो एवं मिशन शक्ति की पुलिस टीम को सादे वस्त्र व वर्दी में लगाया गया है। जेब कतरों/चोरों से निपटने के लिए एसओजी, क्राइम ब्रान्च तथा स्पेशल पुलिस की टीम को लगाया गया है। तीसरी आँख के रूप में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए चौराहों , मुख्य मार्ग , गलियों एवं मन्दिर परिसर में भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है जिससे लगातार निगरानी की जाएगी । प्रवेश द्वार एवं जगह-जगह निगरानी हेतु डीएफएमडी एवं एचएचएमडी द्वारा लगातार चेकिंग कराने की व्यवस्था की गयी है । घाटों पर सुरक्षा हेतु जल पुलिस , पीएसी फ्लड पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं पर्याप्त संख्या में सिविल पुलिस की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त अग्निशमन दल, गुण्डा दमन दल, एन्टी चैन स्नैचर स्क्वाड, फायर टेन्डर, क्रेन व ड्रोन कैमरा का भी जगह-जगह डिप्लायमेंट किया गया है। मेला में गड़बड़ी फैलाने की आशंका पर विगत दस दिनों में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए करीब 300 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी है । असामाजिक तत्वों एवं गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने हेतु पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया है । यातायात एवं वाहन पार्किंग हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस बल को लगाया गया है । सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पैदल गश्त/भ्रमण के दौरान एसपी द्वारा मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मां विन्ध्यवासिनी मंदिर परिसर, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी निगरानी कक्ष, गंगा घाटों सहित मेला क्षेत्र तथा होटल, ढ़ाबा, लॉज, धर्मशाला सहित विभिन्न स्थानों पर भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर परिसर तथा ठहरने वाले स्थानों पर सुरक्षा उपकरणों यथा-फॉयर इंस्टिग्यूसर(अग्नि शमन यंत्र), सीसीटीवी इत्यादि की सक्रियता को परखते हुए सुदृढ़ बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस दौरान मेला क्षेत्र में अवस्थित दुकानों व पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को रेट सूची लगाने के निर्देश दिये गये ।सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर लगे सभी सम्बन्धित को दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुजन, महिलाओं/बालिकाओं व बच्चों के साथ सद्व्यवहार करते हुए सेवाभाव से सुगमता पूर्वक दर्शन कराने एवं मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए गये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad